Redirect 301 /ads.txt https://srv.adstxtmanager.com/68648/dandraua.blogspot.com Dandraua dham :dandraua sarkar ki sampoorn janakari

Dandraua dham :dandraua sarkar ki sampoorn janakari

कैसे हर मनोकामना पूरी करते है ददरौआ धाम सरकार?

ददरौआ धाम मे हर रोज लाखो लोगो की भीड़ होती है लेकिन शनिवार और मंगलवार का अगल ही महत्व है |जो भी भक्त जन मंगलवार या शनिवार को ददरौआ धाम आता है और वो लगातार पांच मंगलवार या पांच शनिवार पूरा करता है तो ददरौआ धाम वाले हनुमान जी उसकी हर इच्छा पुरी करते है |


Dandraua doctor hanumanji image


कहा आता है ददरौआ धाम सरकार?

ददरौआ धाम ग्वालियर से करीबन 60 किलो मीटर दूर पड़ता है और जिला भिंड से से 50 किलोमीटर के आस पास है | ददरौआ धाम तहसील मेहगांव छेत्र मे जिला भिंड मे इस्थित है |मेहगांव से मौ रोड के बिच मे पड़ता है 


क्यों कहा जाता है ददरौआ धाम के हनुमान जी को डॉक्टर हनुमान?

यहाँ भक्त जन मध्य प्रदेश से ही नहीं पुरे देश से आते है राजस्थान, उत्तर प्रदेश और अन्य राज्य से भी आते है यहाँ मंगलवार, और शनिवार लाखो भक्त जन डॉक्टर हनुमान जी के दर्शन करने आते है |माना जाना है की हनुमानजी के अनन्य भक्त शिवकुमार दास को हनुमानजी ने दर्शन दिए थे |उनको जिस रूप मे दर्शन दिये थे वह रूप डॉक्टर का था|डॉक्टर के रूप मे आकर ददरौआ धाम सरकार ने भक्त शिव कुमार कैंसर का इलाज किया था |जबसे जो भी भक्त 5 मंगल या शनि वार दर्शन करता है उसका हर रोग डॉक्टर हनुमान
हर लेते है |

श्री हनुमान दंदरौआ धाम - एक चमत्कार


 मध्यप्रदेश के भिंड जिले में स्थित श्री हनुमान दंदरौआ धाम के चमत्कार और महत्व के बारे में जानकारी प्रदान करती है। यहां पर हनुमान जी के प्रस्तर मूर्ति के दर्शन से लोगों को दर्द से राहत मिलती है और उनकी श्रद्धा से रोग मुक्ति होती है। धाम के महत्व को बयांन करते हुए | इस मंदिर के चमत्कारिक परिसर और विशेषता को दर्शाती है। यहां के मंदिर के ऐतिहासिक और धार्मिक महत्व को समझाने के साथ ही इसे चिकित्सा केंद्र के रूप में भी माना जाता है जहां लोग अपनी बीमारियों का इलाज करवाते हैं और अद्भुत चमत्कारिक अनुभवों का साक्षी बनते हैं।


कैसे करें दंदरौआ धाम हनुमानजी को प्रशनं?


आपको लगातार पांच मंगलवार दंदरौआ धाम जाकर दर्शन करना होगा उसके बाद दंदरौआ धाम पर हनुमान चालीसा पड़ना होंगा हर मंगलवार और विस्तार मे जानना है की कोई भी मंत्र या साधना सपन्न कैसे करें
तो आप ये पड़े पूरा










एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ